Thursday, March 28, 2019

एक click में 100 से भी ज्यादा folder के Rename change करे। How to Change 100 Folder Rename in One Click.

एक click में 100 से भी ज्यादा folder के Rename change करे।


अब आप के mobile में कितने भी Folder हो इस से कोई फर्क नहीं पड़ने वाली है, क्यू की आप सिर्फ एक ही click में 100 से भी ज्यादा folder के Rename को change कर सकते है। जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना सिर्फ एक ही click में सभी folders के Rename को आसानी से change कर सकते है।
कैसे change करे 100 folder के Rename को एक click में।
तो दोस्तों आपको एक application की जरूरत पड़ने वाली है, ये application लगभग सभी के Mobile में देखने को मीलेगी, इस application का नाम है "Es File Explorer" इस ऐप को आप playstore से Install कर सकते है, या आप यहाँ पर click कर के आप install कर सकते है।

यह काम कैसे करता है।

तो दोस्तों आप को इस application को install करने के बाद Open करे इसके बाद आप Internal Memory या SD Card को select कर के उस Folder में जाये जहाँ पर आपके बहुत सारे folder है यानि की जिस folders के नाम change करना चाहते है, अब आपको किसी भी एक folder पर Logpress करने के बाद आपको sellect all के option पर click कर देना है, अब आपको निचे में rename के option पर जा कर Change कर सकते है।
सिर्फ एक ही click में change कर सकते है।