Sunday, April 7, 2019

What do you do in your mobile आप अपने मोबाइल में क्या-क्या करते है जाने

आप अपने मोबाइल में क्या-क्या करते है जाने



आप अपने मोबाइल में क्या क्या करते है,इसकी जानकारी आपके मोबाइल में रह जाती है,आपने अपने मोबाइल से क्या सर्च किया या किस एप्लीकेशन को यूज किया कितने बार खोला आपने यूट्यूब पर क्या देखा सभी की जानकारी मौजूद रहती है,अगर आपका कोई दोस्त या कोई अन्य व्यक्ति आपका मोबाइल लेता हो तो आप आसानी सा जान सकते है की, उस व्यक्ति ने आप के मोबाइल से क्या क्या किया है।


What do you do in your mobile

स्टेप को फॉलो करे
  1. सबसे पहले गूगल पर सर्च करे my account activity
  1. इसके बाद एक Option आएगा Welcome to My Activity जिसमे थर्ड यानि की तीसरे नंबर पर My Aactivity पर क्लिक करना है, अब जो पेज खुलेगा उस में आप को आप के सभी एक्टिविटी देखने को मिल जायेगा।

आप यहाँ डेस्कटॉप में भी देख सकते है, स्क्रीनशोर्ट में दिया गया है|

my account activity

my account activity
Welcome to My Activity 


My Activity
जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|
Read More

Saturday, April 6, 2019

ट्रू कॉलर से अपने नंबर को कैसे हटाये|How to remove your number from True Caller

ट्रू कॉलर से अपने नंबर को कैसे हटाये|


How to remove your number from True Caller

Truecaller se number ko kaise remove kare. 


Truecaller का इस्तेमाल लोगो के किये गए कॉल की आइडेंटिफिकेशन करने के लिए व्यवहार किया जाता है,,लगभग सभी यूजर इसका इस्तेमाल करते है,ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति के कॉल आये तो यह पता कर सके की कौन और किस लोकेशन से आप को कॉल कर रहा है,यह एंड्राइड एवम् आईफोन यूजर इसके इस्तेमाल करता है

यह आपकी जानकारी कैसे लेता है 
जब आप ट्रूकॉलर को इनस्टॉल करते है तब आपकी डिटेल्स मांगी जाती है,और उस वक़्त जो डिटेल भरते है वह अपने पास रख लेता है, और दूसरे यूजर तक पहुचा देता है,अगर आप चाहते है की, हमारा कोई भी जानकारी ट्रू कॉलर के पास ना रहे तो इस आसान स्टेप को फॉलो कर के अपने डिटेल्स को हटा सकते है।
एंड्राइड यूजर के लिये (For android users)
  1. सबसे पहले इस एप्प को यानि की ट्रू कॉलर को खोलना है,
  2. ऊपर में बायीं तरफ एक पीपुल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है,
  3. अब आपको सेटिंग के ऑप्शन पर टैब करना है,
  4. यहाँ पर आपको अबॉउट के ऑप्शन में जा कर एक ऑप्शन दिख रहा होगा,
  5. डीएक्टिवेट अकाउंट उस पर क्लिक कर दे 
अब आप का डीटेल्स किसी दूसरे यूजर पर दिखाई नहीं देगा।
Click Hare

आईफोन यूजर के लिए
  1. सबसे पहले तो ट्रू कॉलर को ओपन करना है इसके बाद
  2. टॉप में दायीं तरफ एक गियर का आइकॉन आ रहा होगा उस पर टैब करना है,
  3. इसके बाद एक ऑप्शन आएगा अबाउट ट्रू कॉलर उस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही एक और ऑप्शन आएगाआपको स्क्रॉल डाउन यानि की निचे की तरफ आना है वहा पर ट्रू कॉलर डीएक्टिवेट पर डॉच करना होगा, अब आपकी जानकारी यानि की डिटेल्स दूसरे ट्रू कॉलर पर 
जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|
Read More

फेसबुक पर आये हुए ऐसे लिंक पर क्लिक ना करे|Do not click on such links on Facebook.

फेसबुक पर आये हुए ऐसे लिंक पर क्लिक ना करे|


Do not click on such links on Facebook.
फेसबुक पर अक्सर आपने ये तो देखे ही होंगे की,एक लिंक रहता है जिस पर ये लिखा रहता है की,
  • आपकी प्रोफाइल चुपके से कौन देखता है
  • आपके कौन दोस्त आपसे जलते है
  • आप किस सेलिब्रिटी के जैसे दीखते है
  • आपसे दोस्ती कौन करना चाहते है
ऐसे ही बहुत सारे आप्शन आएंगे ये मैंने उदाहरण के लिए आपको बताया है, अगर आप ऐसे लिंक पर क्लिक करते है तो आप संभल जाये क्यू की ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपकी डिटेल्स यानि की डेटा इस वेबसाइट पर पहुँच जाती है। और ये आपकी डेटा को किसी दूसरे सर्विस को सेल कर देती है। इस डेटा को विज्ञापन के लिए व्यवहार में लाया जाता है,और ऐसे कंपनी का दावा रहता है की, आप की डेटा को वो नहीं रखती है, लेकिन ऐसा सभी कंपनी नहीं करती है।

अगर आप जानना चाहते है की आप किस किस वेबसाइट को फेसबुक के जरिये लोगिन किये है या कौन सी लिंक आपकी डेटा को अपने पास रखी है ये जानने के लिए आप को अपने फेसबुक में जाना होगा|

फेसबुक पर आये हुए ऐसे लिंक पर क्लिक ना करे| 

स्टेप को जानते है।
  • फेसबुक लोग इन करे
  • इसके बाद सेटिंग पर जाये
  • यहाँ पर आपको ऍप्स के आप्शन में जाना है
  • इसके बाद पहले नंबर पर Logged in With Facebook पर जा कर देख सकते है

अगर आपके पास ऐसे लिंक आये हो तो आप कमेंट कर के बता सकते है, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|



Read More

क्या कारण है जो बैटरी जल्द ख़राब हो जाती है?What is the reason that the battery gets worse

क्या कारण है जो बैटरी जल्द ख़राब हो जाती है?


स्मार्टफोन के यूजर बढ़ते ही जा रहे है,और इस दौरान मोबाइल भी एक सदश्य की तरह बन गया है जहा भी जाते है मोबाइल के साथ चार्जर को भी ले जाते है तो चलिए जानते है की हमारे किस वजह से मोबाइल की बैटरी ख़राब होती है।

What is the reason that the battery gets worse.

  • अपने मोबाइल को दिन भर में एक बार पॉवर ऑफ जरूर करे कम से कम 5 मिनट्स के लिए।
  • चार्ज में मोबाइल लगा कर उसका व्यवहार ना करे।
  • जब बैटरी ख़त्म होने वाली हो तो उसका व्यवहार ना करे कम से कम 5 से 10 पर्सेंट तक रहने दे उसके बाद चार्ज करे।
  • मोबाइल जब चार्जिंग हो रहा हो तो डेटा को ऑफ कर दे यानि की इंटरनेट को बंद कर दे।
  • जब बैटरी चार्ज हो जाये 95 पर्सेंट तो उसे चार्जर से रिमूव कर दे।
  • बार बार चार्ज ना करे यानि की जरा सा चार्ज ख़त्म होने के बाद दोवारा चार्ज ना करे यानि की 40 या 50 पर्सेंट पर चार्ज ना करे।
  • किसी और का चार्जर का व्यवहार ना करे करने से पहले उस चार्जर का वोल्टेज लिमिट चेक कर ले।
  • मोबाइल को हरमेशा चार्ज में लगा कर ना रखे।
  • मोबाइल में हरमेंशा डेटा को ओन ना रखे यह बैकग्राउंड में बैटरी की खपत करता है जिससे बिना वजह के बैटरी ख़त्म होती है।
यह एक छोटी सी जानकारी है,जिसे आप जानते तो है लेकिन आप फॉलो नहीं करते है, जब तक आप अपने आदत को नहीं बदलेंगे तब तक आप अपने बैटरी की लाइफ कम होती जाएगी|

अगर जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|

Read More

Friday, April 5, 2019

खोये हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करे?How to track lost mobile location

 खोये हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करे?


अगर आप का मोबाइल कही खो जाये तो आप उसे ट्रैक कर सकते है बड़ी ही आसानी से,अगर आप चाहे तो उस फ़ोन को रिंग भी करा सकते है चाहे वो साइलेंट हो या वाइब्रेट में फुल साउंड में रिंग करा सकते है, यहाँ तक की
उस मोबाइल में जितने भी अप्प्स या इंटरनल मेमोरी में जो कुछ भी हो उसे इरेज यानि की फॉर्मेट भी कर सकते है। इस प्रोसेस को जानने के लिए कुछ जानना जरूरी है।
आप के पास वही ईमेल आई डी वही होना चाहिए जो आपके खोये हुए मोबाइल में लगा हो।

How to track lost mobile location

तो चलिये सुरु करते है।
सब से पहले आप अपने ब्रोउजर को ओपन कर ले और लोगिन हो जाये गूगल में
इसके बाद गूगल में टाइप करे Find my mobile और सर्च कर दे
इसके बाद पहले नंबर पर आप देख सकते है,आप के मोबाइल की मॉडल नंबर और लोकेशन दिखा रहा होगा आप ज़ूम इन कर के लोकेशन देख सकते है, उस के बाद आप को रिंग का आप्शन दिख रहा होगा आप वहा से रिंग भी करा सकते है,इसके बाद इरेज [Erase] का आप्शन पर अगर क्लिक करते है तो आपका मोबाइल फॉर्मेट हो जायेगा।
इस तरह के ऑप्शन दिखेंगे आप स्क्रीनशोर्ट में देख सकते है 

Online
Location turned off
Jio 4G
30%











  • PLAYSOUND
  • SECURE DEVICE
  • ERASEDEVICE






अगर जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|

Read More

कैसे जाने की मोबाइल में वायरस हैं या नहीं? How to know if there are viruses in mobile

कैसे जाने की मोबाइल में वायरस हैं या नहीं?


 आप लोगो के मोबाइल में एप्स तो होंगे ही क्या आप जानते है की कौन सी ऐप में वायरस है यह जानने के लिए आपको एक एंटीवायरस रखना जरूरी हो जाता है ताकि आप जान सके की आपके मोबाइल में कौन सी ऐप में वाइरस है। तो चलए जानते है की वायरस का पता कैसे लगाये।

How to know if there are viruses in mobile
Complete Android security against privacy threats, theft, Apps ,malware, and Key Logger keeps your device safe, ensures seamless productivity and prevents misuse of confidential data.
click Hare
PAID
FREE

Apk File
  • इसके लिए आप को अपने प्ले स्टोर में जाना होगा वहा सर्च बार में टाइप करे Quick Heal Antivirus इसे आपको खरीदना होगा इसका एक और ऍप्लिकेशन जो फ्री है आप चाहे तो वो भी इनस्टॉल कर सकते है, ये भी अच्छी तरह से काम करता है,इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले
  • जब आप ओपन करेंगे तो आप के सामने दो बॉक्स दिखेगा उस पर टिक कर के आई एग्री पर क्लिक कर दे
  • इसके बाद ये प्रोसेस करना स्टाट कर देगा यानि की स्कैनिंग करना सुरु हो जायेगा यह कुछ समये लेगा ताकि आपके ऐप्प से वायरस को खोज सके।
  • जब वायरस मिल जाये तो उसे डिलीट करने का आप्शन देता है।
आपके मोबाइल में जो बिना किसी वजह से आपके मोबाइल में रनिंग करता है उसे भी रोकता है। आपको दायीं तरफ में तीन डॉट पर क्लिक करना है,उसके बाद सेटिंग में जा कर एंटी थेफ्ट पर क्लिक करके अपना कोई भी पासवर्ड लगा सकते है और अपने मेमोरी कार्ड को लॉक भी कर सकते है।

 अगर जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|
Read More

फेसबुक पर आपका फोटो कौन अपलोड कर रहा है| Who is uploading your photo on Facebook

फेसबुक पर आपका फोटो कौन अपलोड कर रहा है| 

फेसबुक अब आपको बताएगा कौन आपकी फोटो को इस्तेमाल कर रहा है,बहुत से लोग किसी की भी फोटो को कभी भी शेयर कर देते थे लेकिन फेसबुक ने इसका समाधान निकला है अगर कोई भी व्यक्ति किसी की फोटो जब भी अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करेंगे तब फेसबुक नोटिफिकेशन के माध्यम
से आपको सूचित कर देगा की कौन आप के फोटो का इस्तेमाल कर रहा है, इस लिए वो लोग सावधान हो जाये जो दूसरे के फोटो अपलोड करते है|
कुछलोग ऐसे होते है जो दूसरे के फोटो को चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल करते है, लेकिन अब फेसबुक अपनी सर्विसेज को और भी बेहतर बनाने के लिए फेसबुक अपग्रेड करने जा रही है| जानकारी के अनुसार इस फितूर की मदद से आप इस बात का पता लगा सकते है, की कौन आपकी फोटो का इस्तेमाल कर रहा है, हलाकि फेसबुक ने हाल में ही निजी तस्बीरों के मिसयूज़ के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया था| इसी लिए फेसबुक ने यह फीचर अपने यूजर के लिए पेस किया है ताकि यूजर को किसी भी प्रकार से कोई प्रॉब्लम न हो |
Who is uploading your photo on Facebook
फेसबुक ने यह जानकारी को देते हुए कहा है की, कंपनी एक नया ऑप्शन टूल पेश कर रही है,जो फेस यानि की चेहरे की रेकग्निकेशन तकनीक की मदद से यूजर को उनकी आईडेंटिटी मैनेज करने में सहायता करेगा |



Read More