Friday, April 5, 2019

खोये हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करे?How to track lost mobile location

 खोये हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करे?


अगर आप का मोबाइल कही खो जाये तो आप उसे ट्रैक कर सकते है बड़ी ही आसानी से,अगर आप चाहे तो उस फ़ोन को रिंग भी करा सकते है चाहे वो साइलेंट हो या वाइब्रेट में फुल साउंड में रिंग करा सकते है, यहाँ तक की
उस मोबाइल में जितने भी अप्प्स या इंटरनल मेमोरी में जो कुछ भी हो उसे इरेज यानि की फॉर्मेट भी कर सकते है। इस प्रोसेस को जानने के लिए कुछ जानना जरूरी है।
आप के पास वही ईमेल आई डी वही होना चाहिए जो आपके खोये हुए मोबाइल में लगा हो।

How to track lost mobile location

तो चलिये सुरु करते है।
सब से पहले आप अपने ब्रोउजर को ओपन कर ले और लोगिन हो जाये गूगल में
इसके बाद गूगल में टाइप करे Find my mobile और सर्च कर दे
इसके बाद पहले नंबर पर आप देख सकते है,आप के मोबाइल की मॉडल नंबर और लोकेशन दिखा रहा होगा आप ज़ूम इन कर के लोकेशन देख सकते है, उस के बाद आप को रिंग का आप्शन दिख रहा होगा आप वहा से रिंग भी करा सकते है,इसके बाद इरेज [Erase] का आप्शन पर अगर क्लिक करते है तो आपका मोबाइल फॉर्मेट हो जायेगा।
इस तरह के ऑप्शन दिखेंगे आप स्क्रीनशोर्ट में देख सकते है 

Online
Location turned off
Jio 4G
30%











  • PLAYSOUND
  • SECURE DEVICE
  • ERASEDEVICE






अगर जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|