Thursday, March 28, 2019

SD Card को कैसे Hide करे बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से। How to Hide SD Card Without any Application.

SD Card को कैसे Hide करे बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से।

दोस्तों आपने सिर्फ Video या Images को ही Hide किये होंगे, चाहे वो एप्लीकेशन की मदद से या बिना Application के सहारे।
लेकिन आपको क्या पता है, की हमारे mobile में भी कुछ ऐसे Options होते है, जिसके मदद से अपने SD Card को भी Hide कर सकते है, जी हाँ दोस्तों आप बिना किसी Application की मदद से आप SD Card को Hide कर सकते है।


SD Card को कैसे Hide करे

तो दोस्तों SD Card को अपने Mobile से Hide करने के लिए आपको बताये गए कुछ simple step को फॉलो करने होंगे। तो चलिए जानते है।
सबसे पहले आपको अपने mobile के settings में जाना होगा ।
अब आपके सामने Storage का option show होगा उस पर click कर दे।
इसके बाद आपको Scroll Down यानि की निचे Swip करते हुए आना है, अब आपको यहाँ Unmount SD Card के Option पर click कर देना होगा।
अब आपकी SD Card आपके Mobile से successfully Hide हो चुकी है।


Hide SD Card को वापस कैसे लाये।

तो दोस्तों आप को फिर से इसी step को फॉलो करना है और Unmount SD Card के स्थान पर Mount SD Card show होगा अब आप को उस पर click कर देना है।
तो अब आप के सामने SD CARD show होने लगेगा।
Note - अगर आपकी कोई Application SD Card में Moved है, तो वो Closed हो जायेगी । इस step को फॉलो करने से पहले एक बार Chek कर ले की आपकी कोई Application SD Card में तो नही है।
अगर Close हो जाती है, तब आप फिर से उसे वापस ला सकते है, जब आप SD Card को Unhide करेंगे तो वो खुद ही वापस आ जायेगी ।
तो Friends अब आप समझ गए होंगे की किस प्रकार से SD Card को Hide कर सकते है, बिना किसी application का इस्तेमाल किये हुए।