Saturday, April 6, 2019

ट्रू कॉलर से अपने नंबर को कैसे हटाये|How to remove your number from True Caller

ट्रू कॉलर से अपने नंबर को कैसे हटाये|


How to remove your number from True Caller

Truecaller se number ko kaise remove kare. 


Truecaller का इस्तेमाल लोगो के किये गए कॉल की आइडेंटिफिकेशन करने के लिए व्यवहार किया जाता है,,लगभग सभी यूजर इसका इस्तेमाल करते है,ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति के कॉल आये तो यह पता कर सके की कौन और किस लोकेशन से आप को कॉल कर रहा है,यह एंड्राइड एवम् आईफोन यूजर इसके इस्तेमाल करता है

यह आपकी जानकारी कैसे लेता है 
जब आप ट्रूकॉलर को इनस्टॉल करते है तब आपकी डिटेल्स मांगी जाती है,और उस वक़्त जो डिटेल भरते है वह अपने पास रख लेता है, और दूसरे यूजर तक पहुचा देता है,अगर आप चाहते है की, हमारा कोई भी जानकारी ट्रू कॉलर के पास ना रहे तो इस आसान स्टेप को फॉलो कर के अपने डिटेल्स को हटा सकते है।
एंड्राइड यूजर के लिये (For android users)
  1. सबसे पहले इस एप्प को यानि की ट्रू कॉलर को खोलना है,
  2. ऊपर में बायीं तरफ एक पीपुल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है,
  3. अब आपको सेटिंग के ऑप्शन पर टैब करना है,
  4. यहाँ पर आपको अबॉउट के ऑप्शन में जा कर एक ऑप्शन दिख रहा होगा,
  5. डीएक्टिवेट अकाउंट उस पर क्लिक कर दे 
अब आप का डीटेल्स किसी दूसरे यूजर पर दिखाई नहीं देगा।
Click Hare

आईफोन यूजर के लिए
  1. सबसे पहले तो ट्रू कॉलर को ओपन करना है इसके बाद
  2. टॉप में दायीं तरफ एक गियर का आइकॉन आ रहा होगा उस पर टैब करना है,
  3. इसके बाद एक ऑप्शन आएगा अबाउट ट्रू कॉलर उस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही एक और ऑप्शन आएगाआपको स्क्रॉल डाउन यानि की निचे की तरफ आना है वहा पर ट्रू कॉलर डीएक्टिवेट पर डॉच करना होगा, अब आपकी जानकारी यानि की डिटेल्स दूसरे ट्रू कॉलर पर 
जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|