Saturday, April 6, 2019

क्या कारण है जो बैटरी जल्द ख़राब हो जाती है?What is the reason that the battery gets worse

क्या कारण है जो बैटरी जल्द ख़राब हो जाती है?


स्मार्टफोन के यूजर बढ़ते ही जा रहे है,और इस दौरान मोबाइल भी एक सदश्य की तरह बन गया है जहा भी जाते है मोबाइल के साथ चार्जर को भी ले जाते है तो चलिए जानते है की हमारे किस वजह से मोबाइल की बैटरी ख़राब होती है।

What is the reason that the battery gets worse.

  • अपने मोबाइल को दिन भर में एक बार पॉवर ऑफ जरूर करे कम से कम 5 मिनट्स के लिए।
  • चार्ज में मोबाइल लगा कर उसका व्यवहार ना करे।
  • जब बैटरी ख़त्म होने वाली हो तो उसका व्यवहार ना करे कम से कम 5 से 10 पर्सेंट तक रहने दे उसके बाद चार्ज करे।
  • मोबाइल जब चार्जिंग हो रहा हो तो डेटा को ऑफ कर दे यानि की इंटरनेट को बंद कर दे।
  • जब बैटरी चार्ज हो जाये 95 पर्सेंट तो उसे चार्जर से रिमूव कर दे।
  • बार बार चार्ज ना करे यानि की जरा सा चार्ज ख़त्म होने के बाद दोवारा चार्ज ना करे यानि की 40 या 50 पर्सेंट पर चार्ज ना करे।
  • किसी और का चार्जर का व्यवहार ना करे करने से पहले उस चार्जर का वोल्टेज लिमिट चेक कर ले।
  • मोबाइल को हरमेशा चार्ज में लगा कर ना रखे।
  • मोबाइल में हरमेंशा डेटा को ओन ना रखे यह बैकग्राउंड में बैटरी की खपत करता है जिससे बिना वजह के बैटरी ख़त्म होती है।
यह एक छोटी सी जानकारी है,जिसे आप जानते तो है लेकिन आप फॉलो नहीं करते है, जब तक आप अपने आदत को नहीं बदलेंगे तब तक आप अपने बैटरी की लाइफ कम होती जाएगी|

अगर जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|