Saturday, April 6, 2019

फेसबुक पर आये हुए ऐसे लिंक पर क्लिक ना करे|Do not click on such links on Facebook.

फेसबुक पर आये हुए ऐसे लिंक पर क्लिक ना करे|


Do not click on such links on Facebook.
फेसबुक पर अक्सर आपने ये तो देखे ही होंगे की,एक लिंक रहता है जिस पर ये लिखा रहता है की,
  • आपकी प्रोफाइल चुपके से कौन देखता है
  • आपके कौन दोस्त आपसे जलते है
  • आप किस सेलिब्रिटी के जैसे दीखते है
  • आपसे दोस्ती कौन करना चाहते है
ऐसे ही बहुत सारे आप्शन आएंगे ये मैंने उदाहरण के लिए आपको बताया है, अगर आप ऐसे लिंक पर क्लिक करते है तो आप संभल जाये क्यू की ऐसे लिंक पर क्लिक करने से आपकी डिटेल्स यानि की डेटा इस वेबसाइट पर पहुँच जाती है। और ये आपकी डेटा को किसी दूसरे सर्विस को सेल कर देती है। इस डेटा को विज्ञापन के लिए व्यवहार में लाया जाता है,और ऐसे कंपनी का दावा रहता है की, आप की डेटा को वो नहीं रखती है, लेकिन ऐसा सभी कंपनी नहीं करती है।

अगर आप जानना चाहते है की आप किस किस वेबसाइट को फेसबुक के जरिये लोगिन किये है या कौन सी लिंक आपकी डेटा को अपने पास रखी है ये जानने के लिए आप को अपने फेसबुक में जाना होगा|

फेसबुक पर आये हुए ऐसे लिंक पर क्लिक ना करे| 

स्टेप को जानते है।
  • फेसबुक लोग इन करे
  • इसके बाद सेटिंग पर जाये
  • यहाँ पर आपको ऍप्स के आप्शन में जाना है
  • इसके बाद पहले नंबर पर Logged in With Facebook पर जा कर देख सकते है

अगर आपके पास ऐसे लिंक आये हो तो आप कमेंट कर के बता सकते है, जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सअप,ट्विटर या अन्य किसी भी सोशल साइट पर share कर सकते हैं|