Friday, April 5, 2019

फेसबुक पर आपका फोटो कौन अपलोड कर रहा है| Who is uploading your photo on Facebook

फेसबुक पर आपका फोटो कौन अपलोड कर रहा है| 

फेसबुक अब आपको बताएगा कौन आपकी फोटो को इस्तेमाल कर रहा है,बहुत से लोग किसी की भी फोटो को कभी भी शेयर कर देते थे लेकिन फेसबुक ने इसका समाधान निकला है अगर कोई भी व्यक्ति किसी की फोटो जब भी अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करेंगे तब फेसबुक नोटिफिकेशन के माध्यम
से आपको सूचित कर देगा की कौन आप के फोटो का इस्तेमाल कर रहा है, इस लिए वो लोग सावधान हो जाये जो दूसरे के फोटो अपलोड करते है|
कुछलोग ऐसे होते है जो दूसरे के फोटो को चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल करते है, लेकिन अब फेसबुक अपनी सर्विसेज को और भी बेहतर बनाने के लिए फेसबुक अपग्रेड करने जा रही है| जानकारी के अनुसार इस फितूर की मदद से आप इस बात का पता लगा सकते है, की कौन आपकी फोटो का इस्तेमाल कर रहा है, हलाकि फेसबुक ने हाल में ही निजी तस्बीरों के मिसयूज़ के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया था| इसी लिए फेसबुक ने यह फीचर अपने यूजर के लिए पेस किया है ताकि यूजर को किसी भी प्रकार से कोई प्रॉब्लम न हो |
Who is uploading your photo on Facebook
फेसबुक ने यह जानकारी को देते हुए कहा है की, कंपनी एक नया ऑप्शन टूल पेश कर रही है,जो फेस यानि की चेहरे की रेकग्निकेशन तकनीक की मदद से यूजर को उनकी आईडेंटिटी मैनेज करने में सहायता करेगा |