Friday, April 5, 2019
Labels:
COM TRICKS
कंप्यूटर में ज़्यादातर व्यवहार होने वाले शॉर्टकट बटन| Shortcut buttons that are most commonly used in computers
By
Hareram Paswan
at
April 05, 2019
कंप्यूटर में ज़्यादातर व्यवहार होने वाले शॉर्टकट बटन
जो अभी अभी कंप्यूटर सीखना सुरु किये है ये उनको काफी मदद करेगा ये शार्टकट बटन यहाँ तक की उन लोगो को भी मदद करेगा जो नहीं जानते है,वैसे तो इन बटन को जानते ही होंगे। ये है ज्यादातर व्यवहार होने वाले शॉर्टकट बटन ऐसे तो बहुत सारे होते है लेकिन मै आपको पाँच यूज़फूल शॉर्टकट बटन को बताने जा रहा हूँ।
इस कीवर्ड को आप किसी न किसी काम में जरूर इस्तेमाल करते है, तो दोस्तों अब इंतज़ार न करे की कोई आपको यह जानकारी दे की किस प्रकार से जल्दी से टाइपिंग करना है,अब आप खुद ही सभी काम को शॉर्टकट तरिके से कर सकते हैं, क्यू की अब शॉर्टकट का जमाना हैं,जी हा दोस्तों अब समय कम और काम ज्यादा करना हैं, इस लिए समय की बचत भी जरूरी हैं |
ज़्यदातर व्यवहार में आने वाले keywords
- किसी भी वर्ड या फ़ाइल को कॉपी करने के लिए ज्यादातर हुमलोग किसी भी वर्ड या फ़ाइल को कॉपी करने के लिए कंट्रोल प्लस सी का यूज़ करते है लेकिन इसका एक और शॉर्टकट बटन है जिसे आप सायद नहीं जानते होंगे कंट्रोल प्लस इन्सर्ट इस भी कॉपी कर सकते है।
- किसी भी वर्ड या फ़ाइल को पेस्ट करने के लिए किसी भी वर्ड या फ़ाइल को पेस्ट करने के लिए कंट्रोल प्लस भी का यूज़ करते है लेकिन क्या आप को पता है,शिफ्ट प्लस इन्सर्ट से भी पेस्ट किया जाता है।
- बिना माउस से मिनीमाइज हुए टैब को सेलेक्ट करे किसी भी मिनीमाइज किये हुए टैब को ओपन करने के लिए माउस की जरूरत पड़ती है लेकिन आप ओल्ट प्लस टैब के जरिये भी सेलेक्ट कर सकते है।
- मिनीमाइज हुए टैब को बन्द करे और कंप्यूटर को भी सिर्फ शॉर्टकट बटन से किसी भी मिनिमाइज हुए फ़ाइल या कंप्यूटर को बन्द करे कंट्रोल प्लस एफ फोर इस से आप किसी भी प्रोग्राम को क्लोज कर सकते है।
- रिडो और अन्डो करने का शॉर्टकट बटन कंट्रोल प्लस जेड और कंट्रोल प्लस वाई से कर सकते है।
- PlayStore से Paid Application को Free में Legally इनस्टॉल करे।
- मोबाईल के Screen को Full HD में कैसे Record करे ।
- Whatsaap पर Share करे Lock किये हुए Images को
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आप को पसंद आएगी अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते है|


