Friday, March 29, 2019

Phone पर बात करते वक़्त Call आये तो कैसे जाने की कौन Call कर रहा है। During a call, Notify me of Incoming calls.

Phone पर बात करते वक़्त Call आये तो कैसे जाने की कौन Call कर रहा है। During a call, Notify me of Incoming calls.



हम सभी लोग Phone पर लंबे समय तक किसी से बात करते है, और उस दौरान न जाने कितनी calls हमारे Phone पर आते है, हमे यह मालूम नहीं होता की हमारे call करते वक़्त कितने call आये, जब हम call को Disconnect करते है तब जा कर हमे यह मालूम चलता है की किसने और कितने बार call किये है।
तो दोस्तों उस call के दौरान आपके कोई Important कॉल आये तो आप miss कर देते है।
आप कैसे यह जान सकते है की आपके phone पर बात करते वक़्त कौन call कर रहा है, तो इसके लिए आपको अपने mobile में एक setting के जरिये इस option को enable कर सकते है।
यह Settings लगभग सभी स्मार्टफ़ोन में उपलब्धत रहती है।

यह क्या काम करता है।


आपको यह Notify करेगा की कौन आपको call कर रहा है। और आप उस दौरान उसकी call को Received भी कर पाएंगे और जो भी कॉल करेगा उसको यह मालूम चल जायेगा की वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रहा है, और समय आप उसकी call को Receive भी कर पाएंगे।
इस option को कैसे Enable करे।
तो दोस्तों इस option को enable करने के लिए कुछ step को Follow करने होंगे।

सबसे पहले आप अपने mobile के Call Pad पर click करे।
अब आपके सामने call के number या नाम show हो जायेगा आपको ऊपर में Three dot का option दिख रहा होगा उस पर click कर दे।
अब Settings के option में जाये।
इसके बाद call settings में जाये।
यहाँ पर आपको Sim Settings में जा कर किसी भी sim को sellect कर ले जैसे Airtel.
अब आपको सबसे निचे में Additional Settings पर जाना है।
यहाँ पर आपको Call Waiting के option के Right Side में एक Box दिखेगा उस Box पर click कर के tik कर दे ।
तो दोस्तों आपने Successfully settings को Enable कर लिया है अब आपके पास Call करते वक़्त किसी का call आते तो आप जान पाएंगे की कौन call कर रहा है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपको वाकई में पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते है और आप हमे comment में बता सकते है की आपको यह जानकारी कैसी लगी।