Friday, March 29, 2019

किसी भी Folder को कैसे Hide करे अपने Mobile से बिना किसी Application के।How to Hide any Folder without any Application from Your Mobile.

किसी भी Folder को कैसे Hide करे अपने Mobile से बिना किसी Application के।

आप अपने Mobile से किसी भी folder को आसानी से Hide कर सकते है। जी हाँ दोस्तों वो भी बिना किसी application को install किये हुऐ।

आपने ऐसे बहुत सारे Application का इस्तेमाल तो किये ही होंगे, किसी भी folder को Hide करने के लिए तो दोस्तों मैं आपको यह बताने वाला हूँ की आप को कोई भी Application को Install करने की जरूरत नहीं है आप अपने Smart Phone की मदद से ही यह काम कर सकते है।

किसी भी Folder को कैसे Hide करे।


तो दोस्तों किसी भी folder को Hide करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Memory Card में चले जाये,कोई भी Memory हो Internal या External Card किसी में भी जा सकते है। ध्यान ने रखने वाली बात यह है की आपको Hide करने से पहले इस option को देख ले ।
Memory Card में जाने के बाद आपको Right Side ऊपर में Three Dot पर click करना है और वहाँ पर Show या Hide का Option देखना है अगर वहा पर यह option Show हो रहा हो तभी आप इस Step को Follow करे।

आपको जिस भी folder को Hide करना है उस पर Long Press करे और Rename के option में जाये अब आपके Folder का जो भी नाम है उसे रहने दे आपको सिर्फ नाम के पहले Dot लगा दे जैसे की .Reactiveweb अब आपको Simply OK पर click कर दे।
अब आप देख सकते है की आपकी Folder Sucessfully Hide हो चुकी है।

इसे Show कैसे करे यानि की Unhide कैसे करे।
तो friends आपको Memory card में जाना होगा।
वहा पर आपको Top Right Side में Three Dot पर click करना होगा ।
अब आपको Show/Hide का option सिखाई देगा अब आपको Show पर click कर देना होगा ।
तो friends आप देख सकते है, की आपकी Folder दिखाई देने लगेगी।
तो दोस्तों आपने सिख लिया की आप किस प्रकार से folder को बिना किसी application को install किये हुए Hide कर सकते है।

अगर आपको यह article पसंद आये तो आप हमे comment में बता सकते है,और आप चाहे तो आपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते है।