Thursday, March 28, 2019

ये है Google Keyboard की Amazing Settings। This is a Amazing Settings of Google Keyboard.

ये है Google Keyboard की Amazing Settings।



दोस्तों आपने बहुत सारे settings अपने smart Phone में किये होंगे लेकिन क्या आपने कभी ये keyboard के बारे में कोई settings के जानते है क्या कभी आपने अपने mobile में keyboard में कोई settings किये है, अगर इसका जवाब नहीं है तो अब आप कर सकते है ।
क्यू की ऐसे बहुत कम ही लोगों को यह idea आता है की अपने mobile में इस्तेमाल कर रहे Keyboard का कोई setting भी है ।
अगर आप समय समय पर keyboard के setting को change करते रहेंगे तो आपको अपने mobile में हो रहे बदलाव से आपको और भी मजे आने वाली है, क्यू की आप को कभी भी अपने keyboard से Boring महसूस नहीं होंगी ।
आप एक बार इस settings को change कर के देखे।
मैं यहाँ पर आपको तीन settings के बारे में बताने जा रहा हूँ ।

  1. पहला Keyboard Hight.
  2. दूसरा Keyboard Theme.
  3. तीसरा Show Voice Input Button.

इस settings को कैसे करे।

तो दोस्तों इस step को follow करे।
अपने mobile के --settings में जाये।
यहाँ पर --Language &Input पर click करने के बाद एक option show होगा।
--Google Indic Keyboard इस पर क्लिक करने के बाद --Keyboard के option पर जाये।
अब आपके सामने सभी option show होने लगेंगे। आप इन तीनों को अपने हिसाब से select कर ले।

पहला
Keyboard Hight आप अपने keyboard की Hight को Maintain कर सकते है । यानि की keyboard के size भी कई प्रकार के है आप यहाँ पर देख सकते है- Short, Mid-short, Normal, Mid-tall, Tall.
आप अपने हिसाब से कोई भी option को select कर सकते है। जैसे की Normal या Tall.

दूसरा
Keyword Theme अब आप अपने keyword के theme को भी change कर सकते है, आप जिस भी theme को अभी इस्तेमाल कर रहे है, उसे एक बार change कर के देखे आपको कुछ नए look को देख कर आपको ज्यादा ही मजे आनेवाली है ।

तीसरा
Show Voice Input Button अगर आपको voice Typing करना है तो आप voice Icon को अपने Keyboard पर show करा सकते है। अगर आपको Type करते वक़्त कोई परेसानी होती है तो आप Voice icon को Hide भी कर सकते है।

यह एक छोटी सी जानकारी थी, जिसे मैंने आपको बताया आप भी इस setting को अपने phone में एक बार कर के देखे।

इसमें और भी काफी settings है, लेकिन मैं आपको वही बताने की कोशिस की है जिसे आपको जरूरत है, और आप इसके Functions को अपने काम में इस्तेमाल कर सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह नई जानकारी पसंद आई होगी, अगर पसंद आये तो comment में बता सकते है । अगर आप अपने दोस्तों के साथ share करना चाहते है तो कर सकते है।