Thursday, March 28, 2019

अपने mobile की सभी Application के Colour Change करे बिना किसी ऐप की मदद से । Mobile Applications Colour Change Without Any Apps

आप अपने Mobile की ऐप के Colour से Boring हो गए है


अगर friends आप अपने Mobile की ऐप के Colour से Boring हो गए है, तो आप बिना किसी Third Pary ऐप की मदद से सभी ऐप की colour को Change जार सकते है।
और change करने का एक फायदा भी है, की आपके Background में इस्तेमाल हो रहे Brightness को कम करता है, और आपकी बैट्री को भी बचाता है।
ये सभी Option आपके mobile में ही होते है, लेकिन इसके use को न जानने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते है।
वो कौन सी settings है, और इसका use कैसे करे, तो चलिये जानते है।
Step को फॉलो करे
आपको अपने Mobile के settings में जाना होगा।
अब आपको Developer Options में जाना होगा, अगर ये option आपके mobile में नहीं हैं तो, अपने Phone के About section में जाना होगा वहाँ पर Build Number का Option Show होगा उस पर Seven Time यानि की सात बार click करना होगा, अब आप Back होकर देख सकते है, Developer का option show हो जायेगा।

Developer Options पर click करने के बाद आप को Scroll Down कर के निचे चले आना है।
अब आपको यहाँ Simulate Color Space के option पर click करना है।
अब आप अपने हिसाब से Colour Select कर सकते है।