Thursday, March 28, 2019

Uc Browser को अपने Mobile पर Desktop Site में कैसे Convert करे। How to Converte Desktop Version Uc Browser on Mobile.

Uc Browser को अपने Mobile पर Desktop Site में कैसे Convert करे।

अगर आप भी Uc Browser का इस्तेमाल करते है, और अपने Mobile में चाहते है की Google Chrome की तरह Desktop Version में work करे। तो क्या Uc Browser हमे यह option देती है।
जी हाँ दोस्तों Uc हमे यह option देती है लेकिन हम इसका इस्तेमाल नहीं करते क्यू की हमे इसके बारे में जानकारी नहीं होती है, जिसके वजह से हम इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, लेकिन दोस्तों आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

UC BROWSER में DESKTOP SITE को कैसे ENABLE करे।

तो दोस्तों आपको एक छोटी सी Settings करनी होगी, और आप Desktop Site में अपने Mobile की Brouser को इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसके लिए आपको अपने UC Brouser के settings में जाना होगा।
अब आपको Browsing Settings के option पर जा कर निचे में एक Option show हो रहा होगा।
Website Preferences अब आपको उस पर click कर देना है।
इसके बाद आपके सामने सभी Website show होने लगेगी, जैसे की Twitter, Yahoo और Google आप जिस भी site को Desktop में Convert करना चाहते है उसके Right side में Three Dot पर Click करना होगा होगा।
अब आप के सामने तीन option Show होंगे कुछ इस प्रकार से -
  • Lite
  • Mobile
  • Desktop

अब आपको Desktop पर click कर देना होगा।
तो friends आपने Successfully कार्य कर चुके है, अब आप किसी भी site को Open करेंगे वो Desktop Version में open होगा।
तो अब आप UC Browser को Google Chrome की तरह Desktop Site Use कर पाएंगे।

यह एक छोटी सी जानकारी थी, उन Users के लिए जो UC Brouser का इस्तेमाल करते है, और Desktop Site में Use करना चाहते है, मुझे उम्मीद है आपको यह article पसंद आया होगा अगर पसंद आये तो Comment में अपनी राय दे सकते है।