Thursday, March 28, 2019

Android Mobile की Important Settings इसे हरमेशा On रखे ।Android Mobile's Important Settings

Android Mobile की Important Settings इसे हरमेशा On रखे 


अगर आप भी Android user है तो यह जानकारी आप के लिए है,जी हाँ दोस्तों आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे ही Important settings के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसे आप अपने Mobile में On करते है, तो आपको भविष्य में इसकी जरुरत पड़ सकती है, अगर आप सोच रहे है की इसकी जरूरत अभी नहीं है तो इसे क्यू on करे तो दोस्तों इतना याद रखे की "जरूरत और नुकसान" कभी भी किसी को भी आ सकती है, तो आप इस सोच को सोचना ही छोड़ दे। तो चलिए जानते है वो कौन सी settings है। इससे पहले यह जानते है की इसके on करने से क्या फायदे है।

तो दोस्तों अगर आपका Mobile खो जाये तो उस वक़्त ये settings आपके बहुत काम आएगी।

ये कौन सी Settings है, और कैसे Activate करे।
तो Friends इस Option को On करने के लिए आपको कुछ Easy Step को फॉलो करने होंगे।
निचे दिए गए Step को फॉलो करे।
अपने mobile के settings में जाएं।
इसके बाद आपको Security के Option में जा कर Find करे Device Administration उस पर click कर दे।
अब आपके सामने Find My Device के Right Side में एक Box show हो रहा होगा उस पर Click कर के Box को Tik Mark कर दे।
अब यह settings आपके Mobile में Activate हो गया ।
अगर आपका Mobile कभी भी खो जाता हो या किसी ने चुरा लिया हो तो आप उस वक़्त यह कार्य कर सकते है।
1. Mobile को Lock कर सकते है।2. Call कर सकते है, चाहे आपका mobile Off ही क्यू न हो।3. अपने Mobile को Sign out कर सकते है।4. Reach Out to Your Carrier.5. Consider Erasing Your Device (अपने mobile के सभी जरुरी Applications को Erase कर सकते है)

ये सभी कार्य कैसे करे।

ये chek करने के लिए आप किसी भी device पर Google को open करे और search box में Type करे My Account इसके बाद आपको वहाँ अपना Email id और Password filup कर देना होगा, जो खोये हुए Device में लगें हो ।
अब आपके सामने ये सभी option show होने लगेंगे, आप अगर chek कर रहे है तो सिर्फ Ring के option पर click करे। अब आप देख सकते है,की आपकी mobile पर ring होना start हो गया है।
इस option के जरिये आप अपने Mobile को खुद से भी Track कर सकते हैं।
या अपने नजदीकी Police station में जा कर FIR करवा कर Track करवा भी सकते है।
Note - आप अगर अपने Mobile पर Chek कर सकते है, तो सिर्फ Ring वाले Option को ही चुने नहीं तो आप किसी और Option को select करते है तो आपकी data यानि की Applications Erase हो सकती है।
मुझे उम्मीद है, आप इन सब बातो का ख्याल रखेंगे।