Thursday, March 28, 2019

UC Browser में Scroll Down करे Volume key से। UC Browser Scrolling with Volume Key

UC Browser में Scroll Down करे Volume key से।

UC Browser में आप बिना Screen को Touch किये हुए scroll Down या Scroll Up कर सकते है, यानि की Slide कर सकते हैं ।
अगर friends आप UC Brouser का इस्तेमाल करते है तो इन सभी settings को on कर सकते है, इस से आप को Brouse करने में सुबिधा होगी। जो भी व्यक्ति UC Brouser का इस्तेमाल करते हैं, ये जानकारी नहीं होने की वजह से इन सभी settings का use नहीं कर पाते है, ये एक छोटी सी जानकारी है। मैं उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आपको पसंद आएगी,तो चलिए जानते है की यह किस प्रकार से कर सकते है।


इसकी settings कैसे करे।

तो दोस्तो निचे दिए गए Step को फॉलो करे।
सबसे पहले आपको UC Brouser Application को open कर लेना है।
अब आपको Settings में जाना है।
यहाँ पर Browsing Settings के option में जाना है।
अब आपको Scroll Options पर click करना है, आप जैसे ही click करते है,आपको सभी options show होने लगती है, आप चाहे तो इन सभी को tik कर सकते है, यह option इस प्रकार से।
  • Scroll Buttons
  • Tab to Scroll
  • Volume Keys
अब आपको Volume Key को Select कर ले ।
अब आप volume key के मदद से Scroll Down या Up कर सकते हैं।