Sunday, March 31, 2019

Chrome Browser में बिना Keyboard के Type करें - अपने Mobile के Screen पर Finger से Type करे।

Chrome Browser में बिना Keyboard के Type करें

अगर आप Chrome Browser का इस्तेमाल करते है, तो आप को यह जानना जरूरी है, क्यू की यह छोटी - बड़ी जानकरी रखनी चाहिए।

क्या आप कभी Google Chrome के ऐसे Settings के बारे में जानते है, की आप बिना Keyboard के भी Type कर सकते है, अगर आप यह सोच रहे है की मै Voice Search की बात कर रहा हूँ तो ये गलत है, जी हां दोस्तों मैं आपको voice search की बात नहीं कर रहा मैं Type करने की बात कर रहा हूँ।
बिना Keyboards के कैसे Type करे।
                                   
click Hare

अपने Mobile के Screen पर Finger से Type करे।

बिना Keyboards के भी Type किये जा सकते ही यह Facilities Google Chrome हमे देती है लेकिन हमे मालूम न होने की वजह से इस Feture का इस्तेमाल नहीं कर पाते है।

कैसे इस Option को Enable करे

इस option को Enable करने के लिए निचे बताये गए step को Follow करे।
सबसे पहले Chrome Browser को Open कर ले।
अब आप को कुछ भी search कर लेना है, जैसे की Google.com अब आप को निचे scroll Down करते हुए निचे आना है।


यहाँ पर आपको Settings के option show होंगे, उस पर Click कर दे।
अब आपको वहा एक option show होगा "Search Settings" उस पर click करे।
इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Option आ जायेंगे अब आप को "Handwriting" के option पर देखेंगे तो वहा पर दो option होंगे पहला Enable और दूसरा Disable ये Already Disabled रहता है, आपको Enable कर देना है, Enable करने के बाद scroll Down करना है, निचे में आपको Save के option पर click कर देना है।

अब आप जैसे ही save कर लेंगे तो आप के सामने निचे में एक option show होने लगेगा। right side में जो option show होगा उस पर click कर के आप अपने finger की मदद से mobile के screen पर type कर सकते है, और अगर आप space देना चाहते है तो निचे में Space और Cross यानि की Backspace के option का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप इसी समय keyboards का use करना चाहते है, निचे दिए हुए उस symbol पर click कर के कर सकते हैं।
यह भी पढ़े|

इस option को Disable करने के लिए same option को follow कर के कर सकते हैं।