Friday, March 29, 2019

YouTube Video के लिए एक बढ़िया Thumbnail कैसे बनाये। How to Create a Thumbnail For YouTube Video.

YouTube Video के लिए एक बढ़िया Thumbnail कैसे बनाये। How to Create a Thumbnail For YouTube Video.



अगर आप एक Youtuber है और आप भी youtube video के लिए एक बढ़िया सा Thumbnil बनाना चाहते है, तो friends यह जानकारी आपके लिए है।

दोस्तों आपको तो पता ही है की Thumbnail को जितना है Attractive बनाते है उतने ही ज्यादा लोग पसंद करते है तो friends आपको एक एप्लीकेशन install करनी पड़ेगी,जिसे ज्यादातर Youtuber इस्तेमाल करते है ,क्यू की इसका इस्तेमाल करना बिलकुल simple है।
यह कौन सी application है, और इसका इस्तेमाल कैसे करे।
तो friends इसे install करने के लिए आपको अपने mobile के playstore में जा कर type करना है Pixlr और इसे इनस्टॉल कर लेना है।
Online Photo Editing

Click Hare



यह काम कैसे करते है।


तो दोस्तों इसे inatall करने के बाद Simply open पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने तीन option show होंगे, Camera - Photos - Collage
अब आपको Photos के Options पर क्लिक कर के 1280×720 Pix के Images को Select कर के Open कर दे अब आपको जो कुछ भी Type करना है या कोई image Add करना है तो आप आसानी से कर सकते है।
इसकी ख़ास बात यह हा की आप इसमे काफी अच्छी तरह से Customize कर सकते है।
और इसकी pixl भी ख़राब नहीं होती एकदम HD की तरह दिखेगा ।
इस application को आप यहाँ पर click कर के भी इनस्टॉल कर सकते है,या PlayStore से भी Install कर सकते है।

मुझे उम्मीद है यह artical आपको जरूर Help करेगा आपके Thumbnail को Edit करने में अगर आपको इस एप्पलीकेशन से जरा सा भी फायदा होता है तो आप हमे comment में बता सकते है । और आपके कोई friend Youtube पर Video बनाते है या बनाना चाहते है तो इस Article को share भी कर सकते है।