Monday, April 1, 2019

इस Call Settings के बारे में क्या आप जानते है, Do You Know this Call Settings.

इस Call Settings के बारे में क्या आप जानते है ?



क्या आप जानते है,इस Call Settings के बारे में, जी हाँ दोस्तों आपने इस Activity को देखा होगा, लेकिन कभी यह जानने की कोशिस नहीं किये होंगे, आखिर इस की कोई setting भी है, हमारे mobile में ऐसे Hidden Settings होते है, जिसे हमलोग Use तो करते है, लेकिन यह नहीं जानते की उस setting को On या Off भी कर सकते है। अगर आप यह जानना चाहते हैं,की वो कौन सी ऐसी Settings है जिसके बारे में हमे जानकारी नहीं तो मैं आपको तीन ऐसे Important settings के बारे में बताने जा रहा हूँ, उस से पहले बता दूँ की यह कौन सी Settings के बारे में बताने वाला हूँ।
1. Display Duration.
2.Turn On Proximity Sensor.
3.Vibrating After Connected.

Do You Know this Call Settings.

1. दोस्तों अगर आप कही call करते है, और यह जानना चाहते है की कितनी देर तक बात हो रही है, तो आप call के दौरान Duration देख सकते है, इसे On/Off भी कर सकते है।

2. अगर आप Call करते है, और अपने Mobile को जैसे ही अपने कान के पास ले जाते है तो Automatically screen की Light off हो जाती है, दरअसल यह Sensor के माध्यम से होता है, और इसे Off/On भी कर सकते है।

3. आपने यह Notice किया होगा की अगर आप कही Call करते है, और वो व्यक्ति आपकी Call जैसे ही Received करते है, आपकी Mobile में एक छोटा सा Vibration होता है, आप इस Vibration को Disable/Enable कर सकते है।

इस Settings को Enable या Disable कैसे करे।

तो दोस्तों अगर आप इस तरह के Option को Enable या Disable करना चाहते है, तो निचे दिए गए इस Step को Follow करे।

सबसे पहले आपको अपने mobile के Dialer Pad को open करना है, अब आपको Right Side में Three Dot पर Click करना है।

आपके सामने Settings का Option Show होने लगेगा उस पर जैसे ही click करते है।

Call Settings का एक Option निचे में Show होने लगेगा उस पर Click कर दे।
अब आपके सामने ये तीनो settings show होने लगेंगें।


1. Display Duration.
Display Duration

2.Turn On Proximity Sensor.
Turn On Proximity Sensor
3.Vibrating After Connected.
Vibrating After Connected
अगर ऐसे और भी Option दिखेंगे तो आप अपने हिसाब से Set कर ले। अगर आपको समझ न आए तो किसी भी Settings को Enable या Disable न करे।

इस Call Settings के बारे में क्या आप जानते है, Do You Know this Call Settings.