Friday, April 5, 2019

हिंदी में टाइपिंग कैसे करे ? How to type in Hindi |

हिंदी में टाइपिंग कैसे करे ? How to type in Hindi.


जी हा दोस्तों अगर आपको कीबोर्ड से टाइप करने में प्रॉब्लम हो रही है तो, आप ऑनलाइन इंग्लिश में टाइप कर के हिंदी में लिख सकते है|

अगर आप यह जानना चाहते है तो, यह आर्टिकल आप के लिए है| 
आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे टूल्स मिल जायेंगे जिसके जरिये आप इंग्लिश में टाइप करे के हिंदी में लिख सकते  है| लेकिन सभी वेबसाइट प्रॉपर वर्क नहीं करती है| इस लिए मैं आपको एक ऐसे ऑनलाइन टूल्स के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके जरिये आप आसानी से ऑनलाइन हिंदी में टाइप कर सकते है |

स्टेप को फॉलो करे|

सबसे पहले आपको  किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है|
इसके बाद गूगल में जाना है|
गूगल में टाइप करना है "English to Hindi Typing Tool" और आप को सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक कर देना है जहा पर आप को indiatyping लिखा हुआ दिखेगा|
या आप सिम्पली टाइप भी कर सकते है, indiatyping.com और यहाँ से आप हिंदी में कुछ भी लिख सकते है|


It's very easy and simple to type in Hindi (हिंदी में टाइप करे) with online Hindi Typing software using Unicode.
अब हिन्दी मे टाइप करना बहुत आसान है, इस लिए आप ऊपर में दिये गए बॉक्स को देख कर समझ सकते है, यहाँ पर एक बॉक्स दिख रहा होगा उस बॉक्स मे आप इंग्लिश मे टाइप जैसे टाइप करते है|

 उदाहरण के लिए जैसे की आप मोबाइल मे मैसेज टाइप करते है, वैसे ही टाइप करना है, कुछ भी टाइप करने के बाद स्पेस बटन को दबाना है अपने आप उसका हिन्दी टाइप हो जाएगा आप ये हिन्दी शब्दो को कही भी कॉपी करके पेस्ट कर सकते है, जैसे की फेसबुक, ईमेल,व्हाट्सअप, ब्लॉग, एमएस वर्ड,कही भी उपयोग मे ले सकते है|

अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है| तथा उन लोगो को भी बता सकते है जो हिंदी में कुछ भी टाइप करना चाहते है और उन को टाइप करते वक़्त प्रॉब्लम होती है|