Friday, April 5, 2019
Labels:
COM TRICKS
अक्सर मोबाइल में आप देखे होंगे की स्क्रीनशोर्ट लेने के लिए आसानी से वोलुअम कीय और होम बटन या पावर बटन को प्रेस कर के स्क्रीनशोर्ट ले लेते है, लेकिन अगर आप कंप्यूटर में स्क्रीनशोर्ट लेना चाहते है तो आप कैसे ले सकते है, बिना किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किये हुए|
जी है दोस्तों मई आप को कोई भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए नहीं बताने वाला हूँ, आप के कंप्यूटर में पहले से ही यह इनस्टॉल रहती है|
अगर आप यह सोच रहे है की वह कौन सी सॉफ्टवेयर है या वह कौन सा मेथड है जिस के जरिये आप आसानी से फोटो को कैप्चर यानि की स्क्रीनशॉट ले सकते है|
कंप्यूटर में स्क्रीनशार्ट कैसे ले?How to take a screenshot in computer
By
Hareram Paswan
at
April 05, 2019
कंप्यूटर में स्क्रीनशार्ट कैसे ले?How to take a screenshot in computer.
जी है दोस्तों मई आप को कोई भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए नहीं बताने वाला हूँ, आप के कंप्यूटर में पहले से ही यह इनस्टॉल रहती है|
अगर आप यह सोच रहे है की वह कौन सी सॉफ्टवेयर है या वह कौन सा मेथड है जिस के जरिये आप आसानी से फोटो को कैप्चर यानि की स्क्रीनशॉट ले सकते है|
स्टेप को फॉलो करे|
- सबसे पहले विंडो पर क्लिक करे|
- अब आप को निचे में search Programs and Files में सिम्पली टाइप करना है, " snipping Tool "
- उस पर क्लिक करने पर NEW के option क्लिक करना होगा|
- आप आप को अपने माउस से उस एरिया को select करना होगा |
- उसके बाद ऊपर left side में दूसरे नंबर में save snip पर click कर के सेव कर देना है|
- PlayStore से Paid Application को Free में Legally इनस्टॉल करे।
- मोबाईल के Screen को Full HD में कैसे Record करे ।
- Whatsaap पर Share करे Lock किये हुए Images को
- सबसे पहले विंडो पर क्लिक करे|
- अब आप को निचे में search Programs and Files में सिम्पली टाइप करना है, " snipping Tool "
- उस पर क्लिक करने पर NEW के option क्लिक करना होगा|
- आप आप को अपने माउस से उस एरिया को select करना होगा |
- उसके बाद ऊपर left side में दूसरे नंबर में save snip पर click कर के सेव कर देना है|
save कैसे करे
save करने के लिए save snip पर क्लिक करने के बाद जिस भी location में save यानि की जिस भी फोल्डर में sellect करना चाहते है उस में कर सकते है|
save करने के लिए save snip पर क्लिक करने के बाद जिस भी location में save यानि की जिस भी फोल्डर में sellect करना चाहते है उस में कर सकते है|
तो दोस्तों आपको समझ आ गया होगा की किस प्रकार से स्क्रीनशोर्ट अपने कंप्यूटर से ले सकते है बिना किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किये हुए|






